पाटी – क्षेत्र में बढ़ते छोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध लोगों का आक्रोश शुक्रवार को खुलकर सामने आया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पाटी तहसील परिसर पहुँचकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कस्बों और गाँवों में छोलाछाप डॉक्टर बिना योग्यता और पंजीयन के इलाज कर रहे हैं।