गांव खण्डवा के खेत में शनिवार को कृषि कार्य करते समय एक किसान को सांप ने काट लिया। घटना में 58 वर्षीय किसान फूलाराम, निवासी खण्डवा गंभीर रूप से घायल हो गए। 58 वर्षीय किसान को राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां उनका इलाज किया गया। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि फूलाराम खेत में कटाई का काम कर रहे थे। खेत में घास-फूंस अधिक हो रही है।