खरगोन शहर में अवैध और बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने वालो को लेकर नगरपालिका अब एक्शन मोड में है। नगरपालिका ने 18 लोगो को नोटिस देकर तीन दिन में जबाब मांगा है। नगरपालिका से नोटिस जारी होने से शहर में हडकंप मच गया है। शहर की पाॅश काॅलोनियो में और प्रमुख बाजार में नगरपालिका से अनुमति लिये बिना निर्माण को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी।