हथुआ थाना परिसर में सोमबार को शाम 5:10 के करीब महावीरी जुलुस पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर हथुआ एसडीओ, हथुआ SDPO, थानाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं जुलुस समिति के सदस्य मौजूद रहे। आगामी आयोजित होने वाले महावीरी जुलुस को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।