ग्राम मुरलापानी में एक 108 एम्बुलेंस वाहन अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया बताया गया की वाहन पर चालक अकेला मौजूद था जो कि कूदकर अपनी जान बचाई हैं मिली जानकारी के अनुसार बबलिया पी एच सी की 108 एम्बुलेंस को एक इवेंट ग्राम मुरला पानी से आया था वही चालक इवेंट लेने जा रहा था तभी हादसा हो गया ।घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशाशन को भी दी गई हैं।