धर्मशाला में HRTC के RM साहिल कपूर ने बताया की धर्मशाला में 7 बस रुट बंद हो गए है,मैक्लोडगंज में भी सतोबरी बरनेट के लिए 5 बस सर्विसेज़ चलती थी जो की 20 दिन से अधिक समय से मार्ग बंद पड़ा है जिससे बस सर्विसेज़ भी बंद है,उन्होंने बताया की इंद्रुनाग में करीब दो महीने से बस सेवा बंद है,बहुत से ऐसे सड़क मार्ग है जो क्षतिग्रस्त होने के चलते बस सेवा प्रभावित हुई है।