*ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम चित्तरपुरा निवासी16 वर्षीय छात्र अनुज कुमार पुत्र कमलेश कुमार हुआ लापता* आपको बताते चले जो कि 04/09/2025 से माता - पिता से मोबाइल चलाने को लेकर हुई कहासुनी से नाराज़ होकर घर से कहीं चला गया है। अधिक खोजबीन के बाद भी दो दिन से लापता है। जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट 06/09/2025 समय करी सुबह 10 बजे थाना ऊसराहार में दर्ज कराई गई