बिधुत बिभाग उपमंडल फतेहपुर में तैनात एसडीओ अभिजीत सिंह ने बुधवार दोपहर बाद करीब दो बजे जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल फतेहपुर के करीब 35 फीसदी बिधुत उपभोक्ताओं को सितंवर माह में दो माह का बिल एक साथ जमा करबाना पड़ेगा. बताया उपमंडल क़ी कुछ बिलिंग मशीने खराब चल रही है. जिस कारण करीब अगस्त माह में करीब 65 फीसदी उपभोक्ताओं के ही बिल कट पाए थे.