जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,बीते गुरुवार शाम को उन्होंने कामतानाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई है,डाक बंगले में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की,शुक्रवार सुबह 9 केंद्र सरकार द्वारा GST में हुए बदलाव को लेकर उन्होंन कहा इससे गरीब किसान को फायदा पहुचे गया ,कांग्रेस जब सत्ता में आती।है भ्रस्टाचार बढ़ा,यह वंशवाद वाली पार्टी कहा।