अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अशोकनगर में कन्या विद्यालय के निर्माण नहीं होने का विरोध किया है। परिषद का कहना है कि पुराने एक्सीलेंस स्कूल की जगह पर 2020 में कन्या विद्यालय बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है। अब नगर पालिका वहां पर अस्थाई ठेला लगाने की तैयारी में है, जिसका एबीवीपी विरोध करती है।