इंदौर के विजय नगर स्थित मेघदूत गार्डन में फिर से अवैध चौपाटी सजी हुई थी, जिसे लेकर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने गार्डन पहुंचकर अवैध रूप से सजी दुकानों और गुमटियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को आधे घंटे का समय दिया और चेतावनी दी। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें स्वेच्छा से हटा लीं।