बड़हरा प्रखंड में तीसरी बार आई बाढ़ से लोग काफी परेशान है इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है धीरे-धीरे गंगा के जलस्तर में कमी दर्ज की जा रही है अभी भी बाढ़ का पानी नेकनामटोला ज्ञानपुर गुंडी बखोरापुर समेत अन्य सड़क पर चढ़ा है बाढ़ का पानी जिससे आवा गमन बाधित है।