बबीना पुलिस द्वारा एंटी रोमियो द्वारा छावनी परिषद विद्यालय,पार्क और मुख्य चौराहे पर चलाया गया अभियान आपको बतादे झांसी के बबीना में थाना की पुलिस द्वारा सोमवार सुबह सात बजे से एंटी रोमियो ने अभियान शुरू किया गया। पुलिस टीम ने छावनी परिषद विद्यालय, पार्क और मुख्य चौराहों पर संदिग्ध युवकों की जांच की।