कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी सन्नी साहू नाम का एक युवक के धमतरी के शांति कॉलोनी चौक स्थित होटल शिव जी में बुधवार से रुका हुआ था। जो आज गुरुवार को होटल के कमरे में अपने गले को गमछा से पूरी तरह से कस लिया था, और बिस्तर में पड़ा हुआ था। जानकारी होने पर कर्मचारी तत्काल कमरे में पहुंचे। वही युवक की सांस चल रही थी।