बुधवार को सोरों क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी पर अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कई गांव की महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। ग्रामीणों के मुताबिक होडलपुर से करुआवारा और गंगागढ़ सहित कई गांव का मार्ग इसी हाईवे से होकर गुजरता है। यह पंचकोशीय परिक्रमा का भी मार्ग है। प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु आते हैं।