गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार 12 बजे एक महिला का अज्ञात शव पत्रसा पुल के नीचे नहर से बहता हुआ थाना क्षेत्र गुजैनी की तरफ लगा हुआ था मिला। मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।