सोहावल शराब दुकान के सामने कार भिड़ंत को लेकर दो पक्षो मे जमकर लात घुसे चले, जिसमें एक पक्ष भाजपा मंडल रैगांव अध्यक्ष का कुर्ता फट गया । भाजपा मंडल अध्यक्ष अपनी कार से कहीं जा रहे थे और पतेरी के युवकों की कार से मामूली टक्कर हो गई । जिसपर विवाद इतना बढ़ा कि युवक मारपीट पर उतारू हो गए । शुक्रवार रात 1030 बजे पुलिस संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रही है ।