आंवला क्षेत्र की कुडढा गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम आंवला विदुषी सिंह ने सोमवार को दोपहर 4 बजे गौशाला का निरीक्षण किया। उनके साथ सीबीओ, डिप्टी सीबीओ, वीओ और वीडीओ आलमपुर जाफराबाद सचिव भी मौजूद थे।जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है।