श्रीनगर रोड़, तिमली लिंक मार्ग के समीप बने डॉ बी आर अंबेडकर बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य पूरा होने पर विभाग द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है। ऐसे में अभी तक प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति को भवन की एक मंजिल में पुस्तकालय वाचनालय संचालन की अनुमति न मिलने व अनुसूचित जाति के काश्तकारों को भवन के भूतल पर दुकानों का आवंटन न होने पर समिति ने नाराजगी की जताई।