रामपुर की निराश्रित महिला को आज शुक्रवार करीब 2:00 बजे आर्ट ऑफ लिविंग, कोशिश एक आशा, सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से दहला जिला ऊना के ओल्ड एज होम भिजवाया गया । जहां वह अपना बाकी जीवन अच्छी देखभाल के साथ गुजार सकेगी। यह जानकारी कोशिश एक आशा संस्था की संस्थापक स्वामी बंसल ने दी।