नसीराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर टोडी गांव से कुछ दूरी पर तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम। 1:9:2025 को 1:30 करीब रायपुर टोडी गांव से कुछ दूरी पर तालाब में नीरज पुत्र रामचंद्र डूब गया।शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक को तालाब से बाहर निकला। परिजनों युवक को लेकर सीएचसी नसीराबाद ले गए। जहां डॉ ने युवक को मृत घोषित कर दिया।