नगर निगम आयुक्त ने हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत शिक्षण संस्थानों के साथ बैठक कर आह्वान किया कि अपने परिसर में और आसपास स्वच्छता अभियान चलाएं। जिसके तहत जाट शिक्षण संस्थान ने पहल करते हुए 10 कर्मचारी और दो ट्रैक्टर स्वच्छता अभियान के लिए लगाएं। प्रधान गुलाब दीमान ने कहा स्वच्छता कार्य केवल नगर निगम का ही नहीं हम सभी का कर्तव्य है l