मलोट के समीप पुली के धंसने कारण डमटाल -कुलाड़ा -इंदौरा मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. इसी बिषय पर सोमवार दोपहर बाद करीब डेढ बजे फोन पर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया उक्त मार्ग बंद होने से करीव एक दर्जन गावों के लोगों को बाया कंदरोड़ी होकर गुजरना पड़ेगा. वहीं बिभाग को जैसे ही पुली के धंसने की जानकारी मिली बिभाग ने तुरंत मार्ग खोलने के प्रयास शुरू.