डीजे पर नाचने के दौरान एक युवक को पीटकर घायल कर दिया पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।पुवाया थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर कुंडा निवासी विशाल पुत्र दीपू ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया वह बड़ागांव में मनदीप के यहां नामकरण की दावत में गया था डीजे पर नाचने के दौरान बड़े गांव के रहने वाले अरुण ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की।