जिला चम्बा में आसमान से कहर बरपने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटों से हो रही बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है। जिला मुख्यालय चम्बा का संपर्क शेष विश्व से पूरी तरह कट गया है। मार्ग अवरुद्ध होने से सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं। डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि मार्गों की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।