जिला कुल्लू के शोगी निवासी महेंद्र सिंह ने शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि शोगी सुजेहनी सड़क की जल्द हो बहाली का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा की सड़क न होने से कृषि उत्पाद फंसे हैं। महेंद्र सिंह ने कहा कि इस विषय पर उपयुक्त कुल्लू से भी मुलाकात की गई है। शोगी में पेयजल आपूर्ति भी ठप है। जिससे कि लोगों को भारी दिखतों का सामना करना पड़ रहा है।