जौरा शहर के मंडी प्रांगण में समय पर नहीं पहुंचे कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धूप में जनता करती रही इंतजार। जानकारी के अनुसार बता दें कि कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जौरा शहर में 1:00 बजे आगमन था लेकिन वहां नहीं पहुंचे तो हजारों की संख्या में लोग मंडी प्रांगण में धूप में खड़े होकर करते रहे कथावाचक के आने का इंतजार करीबन 5 घंटे की देरी से पहुंचे।