गांव अंगेठी स्थित मलेनी नदी की पुलिया की रेलिंग पर गुरुवार बैठकर फोटो खिंचवाने के दौरान काजल परिहार नदी में गिरी थी। युवती की सर्चिंग की कार्यवाही जारी है।कलेक्टर,एसपी के मार्गदर्शन मे सर्चिंग क्षेत्र- अंगीठी कुशलगढ़ से बडौदा ग्राम तक सर्चिंग दोनों साइड में पैदल,नयागांव के स्टाफ डेम से बड़ौदा तक बोट के माध्यम से,स्टाफ डेम नया गांव से हसन पालिया तक,सर्चिंग जारी