पीपलू उपखंड क्षेत्र सहोदरा नदी कुरेड़ी एनिकट में गुरुवार को युवक वाहिद खां का पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुरेड़ा प्रशासक राजेश खटीक कि मोजूदगी में घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर दोपहर करीब 2:00 बजे अथक प्रयास के बाद शव बाहर निकाला ।