सोमवार 1 बजे सीड्स एवं सहयोगी संस्था तराई एनवायरनमेंट अवेयरनेस समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़ पूर्वानुमान परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत ढोढरी में किया गया जिसमें गांव की महिलाओ, पुरुषों और बच्चों ने प्रतिभाग़ किया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति से आलोक कुमार मिश्रा ने सभी को संस्था के उद्देश्य को बताया।