विष्णुगढ़ प्रखण्ड क्षेत्र में चोरी की वारदात में वृद्धि हुई है।विष्णुगढ़ थाना दुर्गा मण्डप रमुआ के पास से सरिया निवासी महेंद्र मिस्त्री पिता कोदन मिस्त्री की गैलेमर बाइक महज चंद मिनटों में चोर लेकर रफ्फूचक्कर हो गया।रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना देव फर्नीचर शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।घात लगाए बैठे चोर ने घटना को अंजाम दिया है।