क्या आप अपने होम लोन का प्रीपेमेंट करने की सोच रहे हैं? ज़्यादातर लोग अपनी EMI कम करना पसंद करते हैं, लेकिन एक बेहतर विकल्प है—अपनी लोन अवधि कम कर दें। मान लीजिए आप ₹15 लाख का प्रीपेमेंट करते हैं। अगर आप अपनी EMI कम करते हैं, तो यह ₹45,000 से घटकर ₹38,000 हो जाती है, जिससे कुल ब्याज में ₹22 लाख की बचत होती है। सुनने में तो बढ़िया है, है ना? लेकिन अगर आप अपनी लोन अवधि कम करने के लिए इतनी ही रकम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका लोन 11 साल पहले खत्म हो जाएगा और फिर भी आप ब्याज में ₹20 लाख बचा लेंगे।