सुलतानपुर जनपद में स्थित पौराणिक धोपाप धाम आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, त्रेतायुग में जब भगवान श्रीराम ने रावण वध कर धर्म की पुनः स्थापना की, तब युद्ध के उपरांत ब्रह्महत्या का पाप उन पर चढ़ गया। पाप से मुक्त होने के लिए श्रीराम ने अनेक स्थलों की यात्रा की और अंततः वे सुलतानपुर जनपद में स्थित इस धाम पर पहुंचे।