कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे कबीर मठ कोसी पुल समीप मवेशी चरा रहे तीन लोगों की आकाशीय बिजली वज्रपात गिरने से मौत हो गई वहीं घटना को लेकर पूरे कुर्सेला क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वही तीनों मृतक की पहचान तीनघरिया गांव निवासी अखिलेश मंडल, धीरेंद्र मंडल और गोपी मंडल के रूप में हुई है।