दमोह बुधवार रात करीब 11 बजे तक यातयात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को के निर्देशन में शहर के मारुताल बायपास मार्ग, हटा नाका, यातायात थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां बगैर हेलमेट, वगैर लाइसेंस वाहन चलाने वाले 90 वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई। 90 वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए 36200 का समन शुल्क बसूला गया।