म.प्र.राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री व देश के वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरपाटन के रास्ते जैसे ही गहवरा पुलिया पहुचे इस दौरान हिन्दू वादी नेता महेश तिवारी,जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी,स.समाधान स.के प्रदेश अध्यक्ष अभिशेक पांडेय की अंगुआई में हुआ स्वागत।इस दौरान पूर्व CM श्री चौहान सुरक्षा घेरा तोड़ मिले लाडली बहनों से मौजूद लोगों ने लगाए नारे