धरहरा प्रखंड के विभिन्न गांवो का जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने बुधवार को तड़के लगभग11बजे दौरा किया।इस दौरान उन्होंने दरियापुर, lदशरथपुर,लकड़कोला,सवैया,खोपावर,सराधी करेली और बंगलवा सहित कई महादलित गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं को सुना और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है।