रूदौली की गलियाँ ईद मिलादुन्नबी की रौनक से जगमगा उठीं है । गुरुवार से ही रंग बिरंगे झालरों, जगमग रोशनियों और खूबसूरत गेटों से सजा नगर देर रात तक रौनक से भरा रहा। कहीं नातिया कलाम गूंजते रहे, कहीं सजावट की चमक लोगों के दिलों को रोशन करती रही। देर रात तक लोग सजावट देखने और जश्न में शामिल होने पहुंचते रहे। अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन की ओर से रातभर तकरीरें हुई।