नागौर की साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने साइबर ठगों को म्यूल खाते बेचने वाले और बिचौलियों की भूमिका निभाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नागौर की साइबर थाना पुलिस ने रविवार देर शाम 8:30 बजे प्रेस नोट जारी कर इस कार्रवाई खुलासा किया है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।