बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा स्थित वन विभाग के कार्यालय का जिला कांग्रेस के नेतृत्व मे 3 सितंबर को 2 बजे घेराव किया जाएगा।कांग्रेस नेत्री एवं जनपद पंचायत मानपुर की सदस्य रोशनी सिंह ने जानकारी दी कि बीते दिनो वन विभाग के पनपथा SDO और उनके अधीनस्थो द्वारा गरीब ग्रामीणो को जंगली मशरूम पिहरी तोड़ने पर वन अपराध दर्ज कर उन्हे प्रताड़ित किया गया जिसका विरोध करेंगे।