मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है, आज इसी मौके पर बजरिया जय स्तम्भ से जुलूस निकाला गया, जो शहर के बड़ा बाजार तिलक चौक माधवगंज नीमताल होते हुए होते हुए गुजरा, और बजरिया मे ही बापिस इसका समापन किया इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल और अमन चैन की दुआ मांगी।