ब्लाक रामपुर मथुरा क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिखाए जा रहे हैं, जिसमें संख्या से अधिक मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही हैं। ग्राम पंचायत बहलोल नगर में पांच लेबर दिखा करके 112 लेबरों की मास्टर रोल पर हाजिरी चढ़ाई गई जिसको लेकर एपीओ से बात की गई तो उन्होंने दिखवाने की बात कह कर टाल दिया।