धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाला खड़ा डंडा रोड भारी बारिश के चलते दो स्थानों पर टूट गया है,किरपु मोड़ से नीचे की जमीन भी लगातार धंस रही है, जिससे क्षेत्र में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है,मंगलवार को 4 बजे के करीब मैक्लोडगंज में ADM कांगड़ा ने जानकारी दी कि सड़क दो जगहों से क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।