भोरे थाना क्षेत्र के बिलरुआ फील्ड के पास पुलिस ने कार्रवाई कर एक बाइक पर लाद कर ले जा रहे 120 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई वाहन जांच के दौरान की। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के ईमिलिया गांव निवासी हीरालाल गोंड के पुत्र विगु गोंड के रूप में हुई है। बाइक और शराब जब्त कर लिया गया।