किऊल रेलवे स्टेशन पर गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पश्चिमी छोर से भाग रहे एक युवक को पुलिस बल ने पकड़ लिया पूछताछ में उसने अपना नाम विकास कुमार पटना जिला का बताया तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ ।बुधवार की दोपहर 12,01 RPF किऊल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीड़िता शिखा देवी पटना जिला निवासी ने मौके पर मोबाइल की पहचान की।