गत नौ जून की रात मोहल्ला आलकलां निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ देवी बदलूगढ़ स्थित अपने खेत पर घेर में बैठा हुआ था। तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने तनवीर समेत चार आरोपियों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। हत्याकांड के पीछे दुकानों का विवाद बताया गया था। मंगलवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।