बांदीकुई में आगरा रेल लाइन के पास नोमूठ्या मोहल्ले में चोरों ने कपड़े के गोदाम से लाखों का माल चोरी कर लिया। राधामोहन शिवचरण सेठी कपड़े की फर्म के मालिक गौरव सेठी के गोदाम से चोर 80 साड़ियां, तौलिए और कपड़े के थान ले गए। चोरी का पता सोमवार शाम 5 बजे चला। गौरव सेठी ने बताया कि गोदाम उनके पुराने घर में है। रविवार शाम को वे गोदाम से माल लेकर गए थे।