पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थानांतर्गत बाईदा गांव निवासी 16 वर्षीय मिनी बिरूवा जो चाईबासा महिला कॉलेज की इंटर की छात्रा है । मिनी बिरूवा कि अचानक तबियत बिगड़ी तब आनन-फ़ानन में परिजनों ने जिले का सबसे बड़े सदर अस्पताल सुबह उसे लाया। परिवार वाले के तमाम कोशिश और इंतजार के बाद भी मरीज को बेड नहीं मिली तब जमीन में इलाज शुरू हुआ।