सब्जी लेने गए 65 वर्षीय बाल किशन बैलों की लड़ाई की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार रास्ते में अचानक दो बैल आपस में भिड़ गए और बुजुर्ग उनकी चपेट में आ गए। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज जारी है।