ग्राम हिर्री से मडियापार सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। PWDविभाग द्वारा विधायक ईश्वर साहू के प्रयास से हिर्री से मड़ियापार मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 2.25 किलोमीटर कार्य की लागत 281.12 लाख है। जिसका भूमि पूजन किया कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ एवं माताओं की गोद भराई अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साजा विधानसभा के विधायक ।